Saturday, May 14, 2011

हरियाणा में जमीन की लूट का कौन विरोध करे?

कांग्रेस पार्टी ने भट्टा परसौल में अधिग्रहण के खिलाफ मोर्चा खोला है. राजस्थान, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश तो दूर की बात है. ग्रेटर नॉएडा से सटे हरियाणा के किसानों को भी बाजार भाव के मुताबिक मुआवजा नहीं मिला है और उन्होंने आंदोलन छेड़ रखा है. वहाँ तो अलग ही लूट है. किसानों का कहना है कि हम अपनी जमीन निजी हाथों बेचने को मजबूर होते हैं, क्योंकि अगर न बेच दे तो सरकार औने-पौने भाव खरीदकर उसे निजी हाथों सौंप देती है!

2 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

जमीन की लूट का मामला भ्रष्टाचार से टैग होना चाहिये।

satyendra said...

@Gyandutt Pandey JI Kisanon ne to tag kiya hai. hariyana ke kisan kah rahe hain ki bhrastachar se sabse jyada peedit kisaan hi hai, chahe we jis rajya ke hon!