Friday, March 9, 2012

भिंड में आईपीएस अधिकारी पर हमला

मुरैना में खनिज माफिया द्वारा कल एक आईपीएस अधिकारी की ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर की गई हत्या के बाद भिंड में ही शराब माफिया द्वारा ही एक आईपीएस अधिकारी पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल होली के अवसर पर शुष्क दिवस (ड्राय डे) था और सभी शराब दुकानदारों को दुकान बंद करने के निर्देश थे लेकिन इस दौरान लहार एवं इटावा मार्ग पर शराब माफिया द्वारा दुकानों को खोलकर शराब बेचे जाने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयदेवन के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी वहां पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस पार्टी ने जब अवैध रुप से बेची जा रही शराब की बिक्री को रोकने का प्रयास किया तो वहां मौजूद शराब माफिया ने पुलिस पार्टी पर पत्थरों एवं लाठियों से हमला बोल दिया जिससे पुलिस पार्टी को बेरंग वापस लौटना पडा और शराब की अवैध बिक्री जारी रही। जिले की देहात थाना पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह सहित उनके आठ समर्थकों के खिलाफ नामजद एवं लगभग डेढ दर्जन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ जिला कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने जिला आबकारी अधिकारी ए.रंगशाही के खिलाफ जिला मुख्यालय में अनुपस्थित रहने तथा शराब की अवैध बिक्री रोकने में असफल रहने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ( भाषा )

1 comment:

dinesh aggarwal said...

सतेन्द्र जी, खनिज माफिया और शराब माफिया की जगह यदि राजनैतिक माफिया प्रयोग होता तो शायद मेरी दृष्टि से उपयुक्त होता। क्योंकि वर्तमान परिवेश में ये माफिया और राजनेता एक दूसरे के पर्याय बन गये हैं।