पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर प्रशासन तक, सभी इन दिनों परेशान हैं। भारत ने अजीब सी मांग रख दी है कि वहां के ६५ आतंकवादियों को हमें दे दो। पाकिस्तानी नेता इसी को लेकर परेशान हैं कि भारत उन आतंकवादियों को लेकर करेगा क्या? यहां तो पहले से ही कैदियों की संख्या से जेलें कराह रही हैं। कुछ लाइव फायरिंग करने और कराने वाले जेल में बंद हैं। उन पर दस-बीस साल बीत जाने पर भी कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। ऐसे में अगर ६५ आतंकवादी और दे दिया तो वे भारत की जेलों में रहकर पाकिस्तान की ही मुसीबत बढ़ाएंगे। उन्हें बेहतरीन सुविधाएं, सैटेलाइट फोन आदि जेल में पहुंचा दिए जाएंगे, भारतीय नेता उनकी तुलना शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद से करेंगे। वे खुलेआम जेलों में बैठकर सुरक्षित रहकर आतंकवादी शिविरों का संचालन करने लगेंगे।
5 comments:
अरे भाई जब वो यहा आजायेगे तो राम जेठमालानी जैसे वकीलो की सहायता से उन्हे पेरोल पर छुडा कर उअन्हे अपने साथ लेकर राम विलास पासवान , लालू यादव , मुलायन सिंह .अर्जुन सिंह देश मे सभाये करेगे. महेशभट्ट , नैयर साहेब जैसे रोशन ख्यालो वाले बंदे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेकुलर कहायेगे . जामिया मिलिया मे वो देश के बालको को पढायेगे.पुण्य प्रसून बाजपेई, रवीश उनकी शान मे चर्चा करायेगे ,
इंडिया टी वी एन डी टी वी उन्होने नाश्ते मे कित्ती मुगिया खाई रात मे वो केवल दो बाल्टी शुद्ध हिंदू रक्त कैसे पीते है दिखायेगे जी. काग्रेस भी कानून अपना काम करेगा कह कर उनके खिलाफ़ सारे सबूतो को हटाकर किसी साधू या मिल्ट्री अधिकारी को सजाये मौत के लिये नारको टेस्ट करायेगे
सारे देश मे शांती होगी जो बोलेगा उसे रात को इन नर पिशाचो के हवाले कर दिया जायेगा . इन लोगो को कही आने जाने के लिये एन एस जी सिक्यो रिटी दी जायेगी . तब गुजरात जैसे ट्रेन कांड के खिलाफ़ बोलने वाले को लालू यादव इनके बदले पाक भेज देगे . बंगला सीमा पर देश बार्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स की कंमांड इन्हे ही सोप दी जायेगी.
रक्त पीने के काम तो यहा वाले ही कर देते है
फिर पाकिस्तान से इम्पोर्ट करने की क्या ज़रूरत?
मनमोहन सिंह और सोनिया ने कहा था ना कि "किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा…" आप देखिये लिस्ट में किसी को भी नहीं छोड़ा गया है…
एन्कोउन्टर नही सुना आपने .......???
वही जो अबु सालेम के साथ किया जा रहा है। उसे एम.पी या मंत्री बनाएंगे। हो सके तो गृहमंत्री... फिर देखना भारत विश्व में अगले नम्बर पर होगा --चीन से भी आगे:)
Post a Comment