Thursday, November 29, 2007

चाकलेट खाओ, लड़की पाओ नमकीन खाओ, लड़का पाओ



पता नहीं कैसे-कैसे शोध करते हैं शोधकर्ता। दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा है कि लड़की पैदा करने के लिए चाकलेट और लड़का पैदा करने के लिए नमकीन, चिप्स वगैरह खाना लाभदायक होता है। ब्रिटिश अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट में शोधकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि अगर महिलाएं लड़की पैदा करने की चाहत रखती हैं तो उन्हे खानपान में शुगर की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। इसके लिए चाकलेट खाना फायदेमंद रहेगा।
चूहों पर किए गए शोध के आधार पर शोधकर्ताओं की रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्भस्थ शिशु के लिंग निर्धारण में खानपान की अहम भूमिका होती है। हालांकि शोधकर्ता अभी रक्त में शर्करा की उस मात्रा का सटीक अनुमान नहीं लगा पाए हैं, जो बच्चे का लिंग निर्धारक होता है।

2 comments:

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

अगर खईलही से सब होत रहत त......

Satyendra PS said...

भाई साहब आपने तो धो दिया