Tuesday, May 17, 2011

कर्ज से परेशान बुजुर्ग किसान ने आत्महत्या की

कानपुर, 17 मई 2011
उत्तरप्रदेश में कानपुर के घाटमपुर में बुजुर्ग किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का दावा है कि बैंक से लिए कर्ज को नहीं चुका पाने में उसने यह कदम उठाया, लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी सूचना से इंकार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटमपुर के भैरमपुर इलाके में रहने वाले राम चेला (80) ने कल शाम अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों ने पुलिस को सूचना देकर शव दी और शव को पेड़ से नीचे उतरा गया। राम चेला के चार पुत्र थे और उनके खेती के कामों में हाथ बंटाते थे।
परिजनों का दावा है कि राम चेला ने पिछले साल खेती के लिए बैंक से एक लाख रूपए कर्ज लिया था लेकिन अभी तक वह एक भी किस्त नहीं चुका पाए थे, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थे और इसी परेशानी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में जब पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रामचेला के किसी कर्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह मानसिक रूप से परेशान थे, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments: